कठुआ: ड्रोन से हथियार गिराने का मामला, डेढ़ घंटे इलाका खंगाला

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हीरानगर सेक्टर में ड्रोन से हथियार गिराने के मामले में आरोपी जाकिर हुसैन के साथ करीब डेढ़ घंटे तक सीमावर्ती गांव सप्राल पाईं के श्मशानघाट का इलाका खंगाला।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने रविवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे हीरानगर सेक्टर में ड्रोन से हथियार गिराने के मामले में आरोपी जाकिर हुसैन के साथ करीब डेढ़ घंटे तक सीमावर्ती गांव सप्राल पाईं के श्मशानघाट का इलाका खंगाला।
जांच के बाद एनआईए की टीम जाकिर को लेकर जम्मू लौट गई। जाकिर को पिछले माह 22 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। वह ड्रोन ड्रॉपिंग मामले में गिरफ्तार आठवां आरोपी है।
ज्ञात रहे कि कुछ वर्षों में सीमावर्ती इलाके में सीमा पार से ड्रोन से हथियार आदि गिराने के कई प्रयास किए गए हैं।
इस संदर्भ में राजबाग पुलिस थाने में दर्ज मामले की जांच एनआईए कर रही है। पिछले डेढ़ साल में एनआईए आधा दर्जन से अधिक बार सीमावर्ती इलाके में आरोपियों को लेकर पूछताछ कर चुकी है।
मामले में अब तक आठ गिरफ्तारियां
एनआईए मामले में अब तक आठ आरोपियों को पकड़ चुकी है। करीब डेढ़ हफ्ता पहले आठवें आरोपी जाकिर हुसैन उर्फ सोनू को पकड़ा था। एनआईए के अनुसार, आरोपी पाकिस्तानी हैंडलर सज्जाद गुल के निर्देश पर काम करते थे। आरोपी ड्रोन के जरिए गिराए हथियारों को कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों तक पहुंचाने में शामिल थे। इन हथियारों का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले करने के लिए किया जा रहा था। 29 मई 2022 को सुरक्षाबलों ने कठुआ के राजबाग पुलिस चौकी के ढली इलाके में आईबी पर एक ड्रोन (हेक्साकॉप्टर) को मार गिराया था। वहां से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे। पुलिस ने 29 मई को राजबाग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया था। 30 जुलाई को केस एनआईए को सौंप दिया था।
जनवरी में दाखिल किया था आरोप पत्र
एनआईए ने इस मामले में 12 जनवरी 2023 को कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। इसमें लश्कर-ए-ताइबा के आतंकी सज्जाद गुल के अलावा जम्मू निवासी फैसल मुनीर, कठुआ निवासी हबीब, मियां सोहेल, मुनी मोहम्मद (मृत) और राशिद के नाम शामिल हैं। आतंकी मॉड्यूल में शामिल एक संदिग्ध सदस्य कठुआ निवासी मुनी मोहम्मद की जम्मू के कोट भलवाल जेल में 19 अगस्त 2022 को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।
यह है मामला
29 मई 2022 को कठुआ जिले के थाना राजबाग के तल्ली हरिया चक क्षेत्र में पुलिस ने तड़के एक ड्रोन को सीमा पार से आते देखा और उस पर गोली चलाई। ड्रोन को मार गिराया गया। ड्रोन के साथ एक पेलोड जुड़ा था। इसस 7 मैग्नेटिक बम और सात यूबीजीएल ग्रेनेड बरामद किए गए थे।