हैक हो सकता है अकाउंट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

अमृतसर: क्रेडिट कार्ड की फोटो खींचकर अपने मोबाइल में सेव करके रखने से भी अकाउंट हैक हो सकता है। यह जानकारी सी.बी.एस.ई. की ओर से आयोजित एक वेबिनार दौरान रिसोर्स पर्सन सुमित भारद्वाज ने दी।

सुमित भारद्वाज जो स्थानीय स्प्रिंग डेल स्कूल में कंप्यूटर विभाग के अध्यक्ष हैं, को सी.बी.एस.ई. द्वारा साइबर क्राइम पर आयोजित ऑनलाइन वेबिनार में रिसोर्स पर्सन के रूप में आमंत्रित किया गया। इस वेबिनार में देशभर के सी.बी.एस.ई. स्कूलों के 400 से अधिक अध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। वेबिनार दौरान सुमित भारद्वाज ने उन्हें बताया कि साइबर क्राइम के मामले में दिन-प्रतिदिन कैसे बढ़ रहे हैं और इससे अब स्कूल भी इसकी चपेट में आने लगे हैं।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए सभी को अपने पासवर्ड की टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन रखनी चाहिए। इसी तरह ही एस.एम.एस द्वारा आए किसी भी लिंक पर तुरंत क्लिक करना भी खतरनाक है। इससे भी तुरंत मोबाइल हैक हो जाता है और इसमें सारे डाटा की जानकारी साइबर ठगों को मिल जाती है। उन्होंने सबसे महत्वपूर्ण तथ्य क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया कि अक्सर लोग फोटो खींचकर अपने मोबाइल में रख लेते हैं जो बिल्कुल गलत है, क्योंकि क्रेडिट कार्ड की फोटो से भी आपका अकाउंट खाली हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने अज्ञात नंबरों से वीडियो कॉल अटेंड न करने तथा अगर जरूरी हो तो कैमरा ढककर इस कॉल को अटेंड करने के लिए कहा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने साइबर क्राइम से जुड़े अन्य पहलुओं के बारे में भी अध्यापकों को जानकारी दी।

Back to top button