पानी पूरी, आइस्क्रीम… इस जेल में कैदियों के लिए जारी हुई 173 आइटम्स की लिस्ट

महाराष्ट्र जेल विभाग ने कैदियों के खाने-पीने के आइटम्स को लेकर एक नई लिस्ट जारी की है, जो वे जेल की कैंटीन से खरीदकर खा सकते हैं. लिस्ट में ऐसे आइटम्स हैं, जो आपके घर में भी मौजूद नहीं होंगे. इसमें कुल 173 आइटम शामिल किए गए हैं. कैदियों के लिए चाट मसाला, अचार, नारियल पानी, शतरंज बोर्ड, ओट्स, कॉफी पाउडर, लोनावला चिक्की, शुगर-फ्री प्रोडक्ट के अलावा पर्सनल हाइजीन की चीजें भी शामिल हैं.

कैंटीन कैटलॉग में 173 आइटम्स
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आइसक्रीम, स्नैक्स, फल, पीनट मक्खन, पानी-पूरी, कला पुस्तकें, फेस वॉश, हेयर डाई जैसी व्यक्तिगत देखभाल की वस्तुओं को भी जोड़ा गया है. कुछ कैदियों के लिए विशेष कपड़े भी हैं. तम्बाकू की तलब को छोड़ने के लिए कैदियों के लिए निकोटीन युक्त गोलियां भी लिस्ट में शामिल की गईं हैं. यह कैदियों को बेहतर महसूस करने में मदद करने के लिए होगा.

कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक
जेल के प्रभारी एडीजीपी अमिताभ गुप्ता ने कहा कि जेल में नियम-कायदों के कारण कैदियों के व्यवहार में सुधार आएगा. उनके मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना और उन्हें अच्छा व्यवहार करने में मदद करना वास्तव में महत्वपूर्ण है, इसलिए कैदियों को खाने के लिए अधिक विकल्प देना आवश्यक है. आशा है कि इससे उन्हें बेहतर महसूस होगा और उनका व्यवहार भी बेहतर होगा. बता दें कि, महाराष्ट्र जेल विभाग ने कुछ समय पहले ही महाराष्ट्र की जेलों में कैदियों के दैनिक वेतन में 10 प्रातिशत की बढ़ोतरी की थी.

Back to top button