अंतरिक्ष से ली गई धरती की सबसे सुंदर तस्वीर, 360 डिग्री एंगल से पहली बार हुआ कैप्चर
अंतरिक्ष से धरती की आपने कई खूबसूरत तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन किसी भी फोटो में पृथ्वी पूरा नजर नहीं आती. क्योंकि ऐसी कोई तस्वीर खींची ही नहीं गई. पहली बार 360 डिग्री एंगल से धरती की तस्वीर कैप्चर की गई है, इसे पृथ्वी की सबसे सुंदर तस्वीर बताया जा रहा है. यह इतनी मनमोहक है कि देखकर आप भी गदगद हो जाएंगे.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी तकनीकी कंपनी Insta360 ने इसी साल 16 जनवरी को एक उपग्रह पर कैमरा लगाकर अंतरिक्ष में भेजा. इस कैमरे ने धरती की जो तस्वीरें खीचीं, वह आश्चर्यजनक हैं. पृथ्वी से 300 मील दूरी से कैप्चर की गई तस्वीरों में एक ऐसी भी है, जिनमें हमारी पृथ्वी चारों ओर से नजर आ रही है. यानी 360 डिग्री. कंपनी के मुताबिक, यह कैमरा बेहद खास है और सितारों, आकाशगंगा की 360 डिग्री तस्वीरों को कैप्चर कर रहा है.
हरी-भरी धरती के चारों ओर चक्कर
धरती की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें उपग्रह हरी-भरी धरती के चारों ओर चक्कर लगाता हुआ दिख रहा है. आपने नासा की ओर से खींची गई मंगल ग्रह की तस्वीरें देखी होंगी, वीडियो भी देखे होंगे. जिसमें एक उपग्रह मंगल के चक्कर लगाता हुआ नजर आता है. ठीक उसी तरह इस तस्वीर में भी आपको नजर आएगा. आखिर ये संभव कैसे हो पाया, क्योंकि वहां प्रकाश तो न के बराबर है. इसके जवाब में कंपनी ने कहा कि धरती पर लाइट शो ऊर्जावान कणों की वजह से बने एक चुंंबकीय क्षेत्र के कारण होता है.
पहली बार अंतरिक्ष में खुला कैमरा
Insta360 का दावा है कि पहली बार अंतरिक्ष में एक खुला कैमरा काम कर रहा है. इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. यह उपलब्धि हासिल करना भी आसान नहीं था. इसके लिए कई तरह की बाधाओं पर कंट्रोल पाना जरूरी था. रॉकेट लॉन्च के दौरान कैमरे को अत्यधिक गर्मी और ठंडी से बचाना था. इसके अलावा अंतरिक्ष विकिरण, तीव्र कंपन जैसी समस्याएं भी आईं. इनका भी सामना करना पड़ा. इन बाधाओं दूर करने के लिए कैमरे में बदलाव किए गए. इसमें 12 महीने से ज्यादा का समय लगा. यह मिशन तकनीकी से ज्यादा भाग्य भरोसे है. क्योंकि उपग्रह के रास्ते में कोई भी बाधा आ सकती है. इसका कोई बैकअप हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर नहीं है. हालांकि, सौभाग्य से दोनों कैमरे और सेंसर अभी पूरी तरह काम कर रहे हैं और बाहरी अंतरिक्ष की अविश्वसनीय तस्वीर भेज रहे हैं.