बठिंडा: गुरुपर्व पर श्मशान घाट में लगती है बच्चों की क्लास, वजह है खास

बठिंडा : स्कूली बच्चों के मनों से भूत-प्रेतों का डर तथा अंधविश्वास मिटाने के लिए बठिंडा के समाजसेवी हरिओम ठाकुर ने निजी स्कूल के बच्चों की क्लास श्मशानघाट में ही लगाई। उक्त क्लास के दौरान बेहद अजीब नजारा देखने को मिला। एक ओर बच्चों को अंधविश्वास से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा था, दूसरी ओर बच्चों के सामने चिताएं जल रही थीं।
उक्त घटना बठिंडा में पूरा दिन चर्चा का विषय बनी रही। समाजसेवी हरिओम ठाकुर ने बताया कि वह छात्रों को अंधविश्वास से निकालने के लिए स्कूल में तर्कशील सोसायटी के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम करवाते रहते हैं। इसके अलावा हर वर्ष श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर श्मशानघाट आकर बच्चों की क्लासें लगवाई जाती हैं, जिससे बच्चों के मनों से भूत प्रेतों का डर दूर हो जाता है।
उन्होंने बताया कि ऐसा श्री गुरु नानक देव की विचारधारा पर चलते हुए ही किया जाता है क्योंकि गुरु नानक देव जी ने भी लोगों को अंधविश्वासों व कर्मकांडों से दूर रहने को ही प्रेरित किया था। उन्होंने बताया कि इससे बच्चों को जीवन-मृत्यु की सच्चाई का भी ज्ञान होता है।