जोक्स: भाई -बहन की ये नोकझोंक है बेहद मजेदार…

1.
भाई: क्यों रो रही हो?
बहन: मेरे नंबर बहुत कम हैं.
भाई: कितने नंबर आए हैं?
बहन: केवल 90%
भाई: बहन रहम कर, इतने में तो हम जैसे दो लड़के पास हो जाते…
2.
चिंटू अपने दोस्त से
भाई-बहन की लड़ाई में तब तक मजा नहीं आता…
जब तक बहन अपने उधार दिए हुए पैसे वापस ना मांग ले!
3.
बच्चा- मम्मी एक गिलास पानी देना।
मम्मी- खुद उठकर पी लो।
बच्चा- मम्मी दे दो ना प्लीज़।
मम्मी- अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारूंगी।
बच्चा- ठीक है जब थप्पड़ मारने आओ तो पानी ले के आना।
.