घर पर हेयर मास्क तैयार करके केमिकल वाले प्रोडक्ट को कहें ना, जानिए विधि
सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। वैसे तो ये मौसम हर किसी को पसंद होता है, लेकिन इस मौसम में अपनी शरीर को कवर करके रखना बेहद जरूरी होता है क्योंकि सर्द हवाओं का असर सीधे त्वचा पर पड़ता है। इसी मौसम में शरीर में काफी बदलाव होते हैं। खासतौर पर जब हम सिर पर कैप लगाते हैं तो इसकी वजह से बालों पर काफी निगेटिव असर पड़ता है।
ऐसे में ये हर किसी से लिए जरूरी होता है कि हर कोई सर्दियों के मौसम में अपने बालों और स्कैल्प का खास ध्यान रखे। वैसे तो बालों की हर तरह की परेशानी से लिए आपको बाजार में हेयर केयर प्रोडक्ट उपलब्ध हो जाते हैं, लेकिन ये हर किसी को सूट नहीं करते। ऐसे में आप घर पर अपने बालों के लिए हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। इन हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आपको किसी तरह के केमिकल की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पहला हेयर मास्क बनाने के लिए सामान
एक पका हुआ केला
2 बड़े चम्मच बादाम का तेल
विधि और लगाने का तरीका
इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक पके हुए केले को एक बाउल में कांटे की मदद से अच्छी तरह से मैश कर लें। जब केला मैश हो जाए तो इसमें बादाम के तेल को सही से मिलाएं।
अब इस मास्क को अपने बालों में सही तरह से लगाएं। तकरीबन 20 मिनट तक इस हेयर मास्क को अपने बालों में लगे रहने दें और आखिर में गुनगुने पानी से बालों को सही से धोकर शैंपू कर लें।
दूसरा हेयर मास्क बनाने का सामान
आधा कप ओट्स
1 बड़ा चम्मच बादाम का दूध
1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
विधि और लगाने का तरीका
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले ओट्स को दरदरा पीस कर एक कटोरे में निकाल लें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा बादाम का दूध और नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
जब ये पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे अच्छी तरह से अपने स्कैल्प में लगाएं। इस दौरान आप हल्के हाथ से मसाज भी कर सकते हैं। तकरीबन 20 मिनट के लिए आप अपने बालों को ऐसे ही छोड़ सकते हैं। अब आखिर में बालों को अच्छी तरह के धोकर शैंपू कर लें।