कानपूर: कंपोजिट स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला, प्रधान शिक्षक पर रिपोर्ट दर्ज

विद्यालय की रसोइया रुबी देवी की तहरीर पर प्रधान शिक्षक राजेश कुमार के खिलाफ छात्राओं से छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। कोतवाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

उन्नाव जिले में कंपोजिट विद्यालय की छात्राओं के साथ स्कूल का प्रधान शिक्षक आए दिन छेड़छाड़ करता रहा। एक छात्रा ने हिम्मत जुटाते हुए इसकी शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और पीएमओ कार्यालय के पोर्टल पर कर दी। शनिवार को आयोग की सदस्य विद्यालय पहुंचीं।

यहां मौजूद रहकर जांच की और सभी पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए। देर शाम प्रधान शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। सिकंदरपुर सरोसी के कंपोजिट विद्यालय में 169 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें 86 बालिका व 83 बालक हैं। छह शिक्षकों में तीन शिक्षिकाएं हैं।

आयोग की सदस्या प्रीती भारद्वाज दलाल सुबह सदर कोतवाली पहुंचीं और कोतवाल पीके मिश्रा से बातचीत कर विद्यालय पहुंच गई। सदस्य की पूछताछ में 16 छात्राओं ने प्रधान शिक्षक राजेश कुमार पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। वह करीब पांच घंटे रुककर स्टॉफ, शिक्षक, शिक्षिकाओं व पीड़ित छात्राओं से जानकारी ली।

पांच में घंटे में सभी के बयान दर्ज
सभी के बयान दर्ज किए। इस दौरान उन्होंने किसी को भी विद्यालय के अंदर नहीं आने दिया। बीईओ, बाल संरक्षण अधिकारी व डीपीओ सहित अन्य अधिकारी विद्यालय के बाहर ही बैठे रहे। शाम पांच बजे वह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंची। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि घटना की जांच की है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
कोतवाल को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। देर शाम विद्यालय की रसोइया रुबी देवी की तहरीर पर प्रधान शिक्षक राजेश कुमार के खिलाफ छात्राओं से छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। कोतवाल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Back to top button