हेयर फॉल से लेकर डैंड्रफ तक का इलाज है मूंगफली हेयर मास्क
सर्दियों में भी बाल बेइंतहा टूट रहे हैं और इसकी वजह से बढ़ रहा है स्ट्रेस तो इसके लिए हेयर केयर रूटीन पर ध्यान देने की है जरूरत। मूंगफली से बना हेयर मास्क इस मामले में बेहद फायदेमंद है। जिसका असर आपको एक दो बार लगाने पर ही नजर आने लगेगा। आइए जानते हैं इसे बनाने और लगाने का तरीका।
सर्दियों में अगर बालों की ड्राइनेस बढ़ गई है। जिस वजह है हेयरफॉल हो रहा है, तो जाहिर सी बात है टेंशन होना, लेकिन स्ट्रेस से बाल और ज्यादा झड़ते हैं, तो ऐसे में आपको हेयर केयर रूटीन पर ध्यान देना होगा। इसके लिए मूंगफली को करें हेयर केयर में शामिल। जी हां, मूंगफली का हेयर मास्क बनाकर बालों में अप्लाई करने से बालों को गहराई से पोषण मिलता है जिससे हेयरफॉल के साथ डैंड्रफ, फ्रिजीनेस जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं मूंगफली हेयर मास्क बनाने और लगाने का तरीका।
मूंगफली हेयर मास्क
आपको चाहिए- मूंगफली – 1 कप, विटामिन ई – 2 कैप्सूल, पीनट बटर – 2 से 3 चम्मच, नारियल तेल – 2 चम्मच
कैसे बनाएं मूंगफली हेयर मास्क?
- मूंगफली का हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले 30 मिनट के लिए उसे पानी में भिगो दें। इसके बाद इसके छिलके उतार लें।
- अब इसे ग्राइंडर में डालकर थोड़े पानी के साथ स्मूद पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें। इसमें विटामिन ई, नारियल का तेल और थोड़ा सा पीनट बटर डालकर सारी चीज़ों को अच्छी तरह मिला लें।
- तैयार है हेयर मास्क।
ऐसे करें मूंगफली हेयर मास्क को बालों पर अप्लाई
- मूंगफली का हेयर मास्क कभी भी गंदे बालों पर अप्लाई न करें क्योंकि इससे उसका उतना असर नहीं होगा। बेहतर होगा कि इसे लगाने से पहले बालों को शैंपू से धो लें।
- इस मास्क को बालों की जड़ों से लेकर लंबाई तक लगाना है।
- फिर अपने बालों को हल्के हांथों से प्रेस करें।
- हेयर मास्क को कम से कम 30 मिनट तक बालों पर लगाकर रखें।
- इसके बाद बाल को नॉर्मल पानी से धो लें। फिर किसी माइल्ड शैम्पू से वाश कर लें।
- घर पर बालों को प्रोटीन ट्रीटमेंट देने का अच्छा और किफायती तरीका है।