कानपुर: अवैध कबाड़ गोदामों में स्पार्किंग से लगी आग…

दमकल कर्मियों ने समय रहते कबाड़ गोदाम के अंदर रखे एलपीजी गैस सिलिंडरों को बाहर निकाल पर बड़ी घटना को होने से रोक लिया। लोगों ने बताया कि ये गोदाम जगराम सिंह सेंगर और शिवकुमार सिंह की जमीनों पर किराये पर संचालित हैं।

कानपुर में चकेरी सनिगवां स्थित तीन कबाड़ की दुकानों और गोदाम में बुधवार रात बिजली के खंभे में स्पार्किंग से निकली चिंगारी से आग लग गई। घटना के बाद इलाका धुएं से भर गया। लोगों ने सबमर्सिबल से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

सूचना पर फायर स्टेशनों से पहुंचीं दमकल की सात गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। चकेरी सनिगवां के रिहायशी इलाके के बीच काफी संख्या में कबाड़ के गोदाम हैं। बुधवार रात करीब दो बजे एक घर के बाहर लगे बिजली के पोल में स्पार्किंग से निकली चिंगारी कबाड़ पर गिरी।

इसके बाद आग ने पूरे कबाड़ को चपेट में ले लिया। आग की ऊंची लपटें उठने पर लोगों ने सबमर्सिबल पंप से आग बुझाने के प्रयास किया। बाद में फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फजलगंज, मीरपुर, किदवईनगर, नर्वल, लाटूश रोड फायर स्टेशन से पहुंचीं दमकल की पांच गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया।

आग पर पांच घंटे बाद काबू पाया जा सके
इस दौरान अमर सिंह, गुड्डू, खन्ना और सतीश अग्रवाल के गोदाम में पुरानी प्लास्टिक, टायर आदि कबाड़ में भीषण आग लग चुकी थी। लोगों ने बताया कि ये गोदाम जगराम सिंह सेंगर और शिवकुमार सिंह की जमीनों पर किराये पर संचालित हैं। आग पर पांच घंटे बाद सुबह करीब 7:30 बजे काबू पाया जा सका। वहीं, दमकल कर्मियों ने समय रहते कबाड़ गोदाम के अंदर रखे एलपीजी गैस सिलिंडरों को बाहर निकाल पर बड़ी घटना को होने से रोक लिया।

Back to top button