प्याज के बाद टमाटर के दाम में महीनेभर में आया बड़ा अंतर
देशभर में एक बार फिर से टमाटर के दाम बढ़ते जा रहे हैं, देश के कई हिस्सों में तो टमाटर के कीमतें 100 के करीब पहुंच गई हैं। वैसे गौर करें तो सालभर में दो बार टमाटर के भाव चढ़ चुके हैं। ऐसे में हालात ये बन चुके हैं कि गरीब और मध्यमवर्गीय घरों में बनने वाली सब्जियों से टमाटर गायब हो गया था। महीनेभर पहले तक जहां 20 से 25 रुपए किलो टमाटर के भाव थे, लेकिन अब फिर धीरे-धीरे दामों में बढ़ोतरी होने लगी है। बता दें देश में प्याज की कीमतें भी बढ़ गई हैं। पहले जो कीमतें 20 के करीब पहुंच गई थी वह अब 40 से ऊपर चली गई हैं।
प्रदेश की अधिकतर सब्जी मंडियों में टमाटर के प्रति किलो की दर से दाम 40 से 50 रुपए पर आ गए हैं। जानकारों के अनुसार, मौसम के कारण नए टमाटर बाजार में आने में देरी हुई। इस वजह से टमाटर के भाव में तेजी आई है, लेकिन अब नई फसल के टमाटर बाजार में आने लगेंगे और कीमतें फिर कम हो जाएगी। जानकारों के अनुसार, मौसम के कारण नए टमाटर बाजार में आने में देरी हुई। इस वजह से टमाटर के भाव में तेजी आई है, लेकिन अब नई फसल के टमाटर बाजार में आने लगेंगे और कीमतें फिर कम हो जाएगी।
पहले भी रुला चुके हैं टमाटर के दाम
मौसम में बदलाव का असर सब्जियों और फसलों पर पड़ने लगा है। अप्रैल मई में बेमौसम बारिश और फिर तेज गर्मी ने आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में टमाटर की फसलें खराब कर दी थी और हर साल की तुलना में टमाटर का आधा ही उत्पादन देश में हो सका था। इस कारण जुलाई में टमाटर के भाव 120 से 130 रुपए किलो तक जा पहुंचे थे, लेकिन नई फसल के बाद टमाटर के भाव कम हो गए।