जोक्स: भारत में कैसे होते हैं ठंड के दिन…

हंसने- हंसाने से सेहत तो चंगी रहती ही है। दिन भी अच्छा गुजरता है। इसलिए आपको हंसाने के लिए हंसी के हंसगुल्लों से एक मजेदार जोक लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसा कर लोटपोट कर देगा। आइए पढ़ते हैं और खिलखिलाकर खूब ठहाके मारते हैं।

ठंड के फनी जोक्स
चिंटू- यार तुमको पता है विदेश की ठंड और भारत की ठंड में क्या अंतर
पिंटू- नहीं भाई तू ही बता दे

चिंटू- विदेशों में ठंड पड़ती है तो लोग OMG..!! It’s too Cold… Take Care.
पिंटू- और भारत में

चिंटू- भारत में ठंड पड़ती है तो लोग ये देख मुंह से धुंआ निकल रहा है।

Back to top button