फिक्स्ड डिपॉजिट पर कौन सा बैंक दे रहा ज्यादा ब्याज

देश में फिक्स्ड डिपॉजिट परंपरागत निवेश माना जाता है। एफडी में लगभग ज्यादातर लोग सुरक्षा के लिहाज से निवेश करते हैं। ऐसे में आज हम आपको देश के दो बड़े बैंको के एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में बताने जा रहे हैं।

एसबीआई की एफडी

अवधिसामान्य नागरिकवरिष्ठ नागरिक
7 दिन से 45 दिन3.003.50
1 साल से 2 साल से कम के लिए6.807.30
3 साल से 5 साल से कम के लिए6.507.00
5 साल से लेकर 10 साल के लिए6.507.50
400 दिन (अमृत कलश स्कीम)7.107.60

एचडीएफसी की एफडी

अवधिसामान्य नागरिकवरिष्ठ नागरिक
30 दिन से 45 दिन3.504.00
1 साल से लेकर 15 महीने से कम के लिए6.607.10
3 साल 1 दिन से लेकर 4 साल 7 महीने से कम के लिए7.007.50
4 साल 7 महीने से 55 महीने तक7.207.70
5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक7.007.75
Back to top button