जेपी नड्डा ने गंगा में प्रवाहित कीं 106 वर्षीय दिवंगत बुआ की अस्थियां

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की सबसे बुजुर्ग मतदाता और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की 106 वर्षीय दिवंगत बुआ गंगा देवी की अस्थियां बुधवार को यहां गंगा में प्रवाहित कर दी गई।

नड्डा अपनी बुआ की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे। उनके तीर्थ पुरोहित कपिल पाराशर ने पूरे विधि विधान से वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन करवाया। इस दौरान शांतिकुंज के डॉ. चिन्मय पंड्या भी मौजूद रहे।
नड्डा की बुआ का सोमवार को कुल्लू में निधन हो गया था। वह कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की सबसे बुजुर्ग मतदाता थीं। अस्थि विसर्जन के समय बहुत भावुक हो गए। नड्डा ने कहा कि उनकी बुआ का पूरा जीवन समाज के प्रति सेवा में ही व्यतीत हुआ और उनसे ही उन्हें भी समाज सेवा करने की प्रेरणा मिली।