चुटकुले: भाभी (देवर से)- क्या हुआ उदास काहे बैठे हो ?…

1.
सेल्समैन- सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
पप्पू- नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते।
आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा।
जवाब सुनकर सेल्समैन बेहोश।
2.
भाभी जी- क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो?
देवर- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं।
तभी से तैयार बैठा हूं ,कोई आया ही नहीं।
देवर की बात सुनकर भाभी हैरान रह गई।