इंदौर में डबल मर्डर से फैली सनसनी, बाप-बेटी की हुई हत्या

इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। पुलिस ने एक मकान से एक व्यक्ति और महिला के दो दिन पुराने शव बरामद किए है। मौके पर पहुंची एफ एस एल की टीम भी जांच करने पहुंची। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है। वही पूरे मामले में पुलिस परिजनों के बयान आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही और जल्द ही आरोपी को पकड़ने की बात कही जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के नोवलक्खा के पास आइडिया की बनी मल्टी में बुजुर्ग भाई-बहन के दो दिन पुराने शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना का पता तब चला जब मकान में से बदबू आना शुरू हुई। तब आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मकान का गेट तोड़ा और अंदर गए तो कमरे एक बुजुर्ग आदमी का शव और एक महिला का शव मिला। शिनाख्त की गई तो पता चला मृतक बुजुर्ग कमल किशोर 60 वर्ष और उनकी बेटी रमा अरोरा 55 वर्ष का शव है। बताया जा रहा कि मृतक बुजुर्ग रिटायर्ड बैंक मैनेजर थे। वही प्रारंभिक जांच में दोनों की किसी भारी वस्तु से सिर में चोट लगने से मौत होना पाया। साथ ही पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी।
वही परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि इनका एक बेटा पुलकित है जो मानसिक रोगी और उसका अपने पिता से आए दिन विवाद होता रहता था। अब पुलिस मृतक के बेटे को तलाश कर रही है साथ आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना का कोई सुराग लग सके। वही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है ताकि मामले की जांच आगे बढ़ाई जा सके। पुलिस हर उस एंगल पर जांच कर रही ही ताकि हत्या के कारणों का खुलासा हो सके।