पूर्व मंत्री की पत्नी के गले से छीन ली सोने की चेन, CCTV में कैद हुई वारदात

पटना. राजधानी पटना के कंकड़बाग में शुक्रवार सुबह अपराधियों ने पूर्व मंत्री मिथलेश कुमार की पत्नी शुप्रभा सिंह के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया।
पूर्व मंत्री की पत्नी के गले से छीन ली सोने की चेन, CCTV में कैद हुई वारदात
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुप्रभा मॉर्निंग वाक पर निकली थी तभी एक बाइक पर सवार दो युवक उसके पास आए। उनमें से एक युवक बाइक से उतरा और पिस्टल दिखाकर शुप्रभा को धमकाया। इसी दौरान उसने महिला के गले से सोने की चेन खींच ली।
चेन लूटने के बाद युवक बाइक पर सवार हुआ और अपने साथी के साथ फरार हो गया। छिनतई की यह घटना CCTV में कैद हो गई है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।
Back to top button