कानपुर: शॉर्ट सर्किट से डंपर में लगी भीषण आग, चालक-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान

बिधनू थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने से डंपर में आग लगी है। चालक और क्लीनर मौके में नहीं मिले हैं। आग पर काबू पाने के बाद हाईवे पर यातायात बहाल हो गया है।

कानपुर के बिधनू में सोमवार तड़के शंभुआ रेलवे ओवरब्रिज पर कानपुर से घाटमपुर की ओर जा रहे डंपर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में दस-दस फिट ऊंची आग की लपटें दिखाई देने लगी। डंपर आग का एक बड़ा गोला दिखाई दे रहा था।

वहीं, डंपर में अचानक लगी आग देखकर चालक और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई । राहगीरों ने पुल के ऊपर डंपर जलता देख पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

इस दौरान हाईवे पर जाम लगने से करीब दो घंटे यातयात बाधित रहा। आग बुझने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से डंपर को हाईवे के किनारे खड़ा करवाकर यातायात बहाल कराया। बिधनू थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने से डंपर में आग लगी है।चालक क्लीनर मौके में नहीं मिले है।

Back to top button