उत्तर प्रदेश: गंगा घाट पर घूमने गए तीन युवक डूबे, तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सीतामढ़ी गंगा घाट पर शनिवार की रात घूमने गए तीन युवकों में दो नदी में डूब गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार की रात कोईरौना थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी गंगा घाट पर बने पीपापुल पर घूम रहे तीन युवकों में सीतामढ़ी नारेपार निवासी आकाश पांडेय (21) व टेला प्रयागराज निवासी विष्णु सिंह (24) डूब गये हैं। पुलिस ने शवों की तलाश शुरू कर दी।

हम डूब रहे हैं, हमें बचा लो…
बताया जाता है कि आकाश पांडेय पुत्र मनोज पाण्डेय निवासी नारेपार सीतामढ़ी, विष्णु सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी ठेला, प्रयागराज अपने साथी ऋभष सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी बारीपुर के साथ निर्माणाधीन पीपापुल पर घूम रहे थे। साथी ऋषभ सिंह ने बताया कि पुल पर थोड़ी दूर जाने के बाद आकाश व विष्णु ने गंगा नहाने की इच्छा प्रकट की। ऋषभ के मना करने के बाद भी गंगा नदी में कूद पड़े। रात के अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा था। उसने बताया कि बार-बार वह चिल्लाता रहा कि बाहर निकल जाओ। तब आकाश बोला हम डूब रहे हैं, हमें बचा लो।

शवों की तलाश में जुटी पुलिस
थोड़ी दूर पर मौजूद कुछ लोग शोर शराबा सुनकर जब तक घटनास्थल पर पहुंचते कि दोनों गहरे पानी में समा चुके थे। रविवार को सुबह होने पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों के शव की तलाश की गई, लेकिन कुछ अतापता नहीं लगा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। शवों की तलाश के लिए एनडीआरएफ को बुलाया गया। अभी शवों की तलाश जारी है। पुलिस बल, एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं।

Back to top button