सर्दियों में पान के पत्तों का इन तरीकों से करें इस्तेमाल और पाएं निखरी त्वचा

पान के पत्तों की फ्रेश खुशबू और ठंडक देने वाला प्रभाव स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। यह मुंहासों ब्रेकआउट्स से लेकर डार्क स्पॉट्स और डलनेस जैसी कई समस्याओं से निपटने में कारगर है। अगर आप सर्दियों में स्किन को रखना चाहती हैं हेल्दी और खूबसूरत तो पान के पत्तों से बने फेस पैक को करें अपने रूटीन में शामिल।

औषधीय गुणों से भरपूर पान के पत्ते त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। इसके इस्तेमाल से मुहांसों से छुटकारा मिलता है, दाग-धब्बे दूर होते हैं और रंगत में निखार आता है।पान के पत्ते को चेहरे पर लगाने से आप कई तरह की समस्याओं से निजात पा सकते हैं। इसके पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं, जो सूजन की समस्या को कम करने में असरदार होते हैं। मतलब स्किन केयर में इसका इस्तेमाल करने से सूजन की प्रॉब्लम दूर होती है। सर्दियों में अगर आप अपनी स्किन को बनाए रखना चाहती हैं हेल्दी और ब्यूटीफुल, तो इन तरीकों से करें पान के पत्तों का इस्तेमाल।

  1. पान- शहद फेस पैक
    सामग्री- 1 टीस्पून पान के पत्ते का पेस्ट, 1 टीस्पून शहद, 1 चुटकी हल्दी पाउडर, थोड़ा सा गुलाबजल

विधि

  • सारी चीज़ों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।
  • हफ्ते में एक बार इसे लगाएं, त्वचा खिल उठेगी।
  1. पान- मुल्तानी मिट्टी
    सामग्री- 1 टीस्पून पान पत्ते का पाउडर, 1/2 टीस्पून मुल्तानी मिट्टी पाउडर, 1/2 टीस्पून बेसन, गुलाबजल

विधि

  • एक बाउल में सारी चीज़ें मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। धोने के लिए नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें।
  • जल्द रिजल्ट के लिए 20-25 दिन में दो से तीन बार इसे लगाएं।
  1. पान- चावल फेस पैक
    सामग्री- 1 पान का पत्ता, 1 टीस्पून चावल का आटा

विधि

  • पान के पत्ते को धोकर इसका स्मूद पेस्ट बना लें।
  • अब इसमें चावल का आटा मिलाकर गाढ़ा सा पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं।
  • 5-10 मिनट बाद धो लें। चेहरे की चमक आपको क्लीयरली नजर आएगी।
  1. पान- एलोवेरा फेस पैक
    सामग्री- 2 पान के पत्ते, ताजा एलोवेरा जेल, 1 चुटकी हल्दी पाउडर

विधि

  • पान के पत्तों को अच्छी तरह धोने के बाद पीस लें।
  • इसमें एलोवेरा जेल, हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं और 10 से15 मिनट रखने के बाद धो लें।
  • हफ्ते में दो बार इसे लगाएं, फर्क जल्द ही देखने को मिलेगा।
Back to top button