बेटे की चाहत में डेढ़ साल की बच्ची की बलि! जानिए तंत्र-मंत्र की ये कहानी

आज के दौर में अंधविश्वास, तंत्र-मंत्र, चमत्कार जैसी चीजों पर भरोसा करना एक हद तक अपनी अज्ञानता को बढ़ावा देना है, लेकिन फिर भी कई लोग अंधविश्वास के इस काले घेरे में घिरते जा रहे हैं। ताजा मामला गोंडा का है। जहां बेटे की चाहत ने एक व्यक्ति को हैवान बना दिया। व्यक्ति ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में 22 महीने की मासूम बच्ची की बलि दी और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया। डेढ़ महीने बाद इस अपराध का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी तांत्रिक पति-पत्नी, बच्ची की हत्या करने वाले व्यक्ति और उसकी साली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वारदात खोड़ारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रंट गांव की है। यहां बीते 16 सितंबर को गांव के एक घर से अचानक एक बच्ची गायब हो गई। दो दिन बाद 18 सितंबर को उसका शव सड़क के किनारे गन्ने के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल में जुट गई। जांच के दौरान पता चला कि अलगू नमक व्यक्ति ने अपनी साली प्रियंका के कहने पर 22 महीने की मासूम बच्ची की जान ली है।

इसी गांव का रहने वाला तांत्रिक महंगी और उसकी पत्नी जोखना झाड़-फूंक का काम करते थे। दोनों अलगू से कहते थे कि तुम्हारी पत्नी पर ऊपरी बाधा है। इसी वजह से बेटा पैदा नहीं हो रहा है। इस काम में अलगू की साली प्रियंका उर्फ प्रीति तांत्रिक का साथ देती थी और अलगू को उकसाती थी। इन्हीं लोगों ने अलगू से पड़ोसी की 22 महीने की मासूम बच्ची की बलि देने के लिए कहा। बेटे की चाह में पागल अलगू ने मासूम बच्ची का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी तांत्रिक पति-पत्नी, बच्ची की हत्या करने वाले व्यक्ति और उसकी साली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस इस मामले की कार्रवाई में जुट गई है।

Back to top button