पतली हो गई हैं भौहें? आइब्रो पर ये 5 चीजें लगाएं
आमतौर पर भौहों को घना और मोटा बनाने के लिए लोग मेकअप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप इन्हें परमानेंट घना बनाना चाहते हैं तो इन पर कुछ नेचुरल चीजों से मसाज करें. इस तरह भौहें काफी तेजी से घनी होंगी.
हेल्थलाइन के मुताबिक, नारियल तेल में कई ऐसे पोषक तत्व हैं जो बालों को घना बनाने में काफी काम आता है. सिर के बालों की तरह अगर आप आइब्रो को घना करना चाहते हैं तो नारियल तेल से मसाल करें. आप थोड़ा सा नारियल तेल चम्मच में लें और इसे गर्म कर लें. अब गुनगुना होने पर आप इसमें उंगली डालें और उंगली के पोर से आइब्रो पर मसाज करें. बेहतर फायदे के लिए आप रातभर इसे लगा कर रखें और सुबह धो लें.
नारियल तेल की तरह ही टी ट्री ऑयल की मदद से भी आप अपने आइब्रो को मोटा और घना बना सकते हैं. यह सेल्युलर और फॉलिक्युलर हेल्थ को अच्छा करता है जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ जाती है. इसे भी आप रोज रात के वक्त अपने साफ सुथरे आइब्रो पर इसे लगाएं और 5 मिनट मसाज करें. सुबह चेहरा पानी से धो लें.
आप घर में एलोवेरा जेल तो मौजूद होगा ही. आप इसकी मदद से भी अपने भौहों के बाल को घना बना सकते हैं. इसे आप रात के वक्त भौहों में लगाएं और 2 मिनट मसाल करें. आप इसे रातभर चेहरे पर छोड़ दें और सुबह इसे ठंडे पानी से धो लें. कुछ ही दिनों में बालों में घनापन नजर आने लगेगा
लैवेंडर ऑयल को खुशबू और मन शांत करने के गुणों के लिए जाना जाता है. अगर आप इसे रोजाना हेयर पर लगाएं तो हेयर लॉस की समस्या को आप ठीक कर सकते हैं. आप इसे भी रात के वक्त आइब्रो पर लगाएं और सुबह धो लें. हालांकि इसे इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें.
ऑलिव ऑयल भी हेयर ग्रोथ को काफी तेजी से बढ़ाने का काम करता है. यह काफी तेजी से स्किन और बाल को हाइड्रेट करता है और हेल्दी बनाता है. शोधों में भी ये पाया गया है कि आप इसे अगर बालों पर लगाएं तो ये बड़ी ही आसानी से इनकी थिकनेस को बढ़ाता है और हेल्दी बनाता है.