मात्र 7 महीने का ऑफर है इस खुबसूरत जगह घुमने का, लीजिए इसकी खूबसूरती का आनंद

वैसे तो दुनिया में 52 देश हैं जहां भारतीय बिना वीजा के जा सकते हैं, लेकिन ये देश भारतीय नागरिकों को बिना वीजा के आने का न्योता दे रहा है. भारतीयों के लिए यह योजना नवंबर 2023 से शुरू हो रही है और ये अगले साल मई तक रहेगी. सरकार ने बताया कि भारत इस देश के पर्यटन का चौथा सबसे बड़ा स्रोत बन कर उभरा है. लेकिन कौन सा है यह देश आइए जानते हैं…

थाइलैंड की सरकार ने भारत से आने वाले टूरिस्टों के लिए वीजा की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है. सरकार के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि भारतीय टूरिस्ट बगैर वीजा के नवंबर 2023 से मई 2024 थाइलैंड की यात्रा कर सकते हैं.

सरकार ने बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ये कदम उठाया गया है. थाईलैंड ने सितंबर में चीनी पर्यटकों के लिए वीजा आवश्यकताओं को खत्म कर दिया था.

कोविड से पहले साल 2019 में 3 करोड़, 90 लाख पर्यटक थाइलैंड आए थे. इसमें 1 करोड़, 10 लाख चीन से आए थे. सरकार ने कहा चीन, मलेशिया और साउथ कोरिया के बाद भारतीय टूरिस्ट देश की आय का सबसे बड़ा स्रोत बन गए है. भारत थाइलैंड के लिए कमाई का चौथा सबसे बड़ा स्रोत बनकर उभरा है.

सरकार के प्रवक्ता चाई वाचरोन्के ने कहा, ‘भारत और ताइवान से आने वाले लोग थाईलैंड में बिना किसी रोक-टोक के प्रवेश कर सकते हैं और अगले 30 दिनों तक यहां आनंद ले सकते हैं.’ सरकार के डाटा के अनुसार भारत से इस साल करीब 12 लाख पर्यटक थाइलैंड आए हैं.

सरकार के नए डाटा के अनुसार, इस साल जनवरी से 29 अक्टूबर तक थाईलैंड में 22 मिलियन पर्यटक आए, जिससे 927.5 बिलियन बाहत (25.67 बिलियन डॉलर) की आय हुई.

थाइलैंड ने इस साल 2.8 करोड़ पर्यटक देश में आने का लक्ष्य रखा है. सरकार ने उम्मीद जताई है कि पर्यटन से लगातार कमजोर हो रहे निर्यात की कमी की भरपाई हो सकती है. थाइलैंड सरकार ने कहा कि वीजा जरूरतों को और हल्का करने से अधिक-से-अधिक पर्यटक आकर्षित हो सकेंगे.

Back to top button