वनस्पति तेल बनाने वाले समूह पर एसजीएसटी का छापा, पढ़े पूरी खबर

एसजीएसटी की छह से अधिक टीमों ने दोपहर बाद समूह के बिरहाना रोड स्थित मुख्यालय, रनियां स्थित फैक्ट्री और पनकी के लॉजिस्टिक्स पार्क स्थित डिपो पर छापा मारा।

कानपुर में वनस्पति तेल बनाने वाले समूह के प्रतिष्ठानों पर एसजीएसटी ने प्रदेशव्यापी छापा मारा। शहर में तीन प्रतिष्ठानों के अलावा आगरा व अन्य जिलों में एक साथ कार्रवाई की गई है। देररात तक अफसर जांच-पड़ताल करते रहे। समूह पर 2016 में नोटबंदी के दौरान नोट बदलने पर हुए स्टिंग के दौरान आयकर विभाग ने भी छापा मारा था। दो हजार के नोट भारी मात्रा में पकड़े गए थे।

एसजीएसटी की छह से अधिक टीमों ने दोपहर बाद समूह के बिरहाना रोड स्थित मुख्यालय, रनियां स्थित फैक्ट्री और पनकी के लॉजिस्टिक्स पार्क स्थित डिपो पर छापा मारा। विदेश से आने वाले कच्चे तेल, तैयार माल और पैकिंग के स्टॉक मिलान किया गया। बड़े पैमाने पर दस्तावेजों को खंगाला गया। खरीद-बिक्री की इनवाइस आदि को चेक किया गया। टीमें देररात तक जांच-पड़ताल करती रहीं। सूत्रों ने बताया कि तैयार माल और कच्चे माल में भारी अंतर मिला है।

Back to top button