तमिल अभिनेता जूनियर बलैया की दम घुटने से हुई मौत

मलयालम अभिनेत्री डॉ प्रिया और रेन्जुशा मेनन की आकस्मिक मौत के बाद दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक और दुखद खबर सामने आ रही है।दरअसल, तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जूनियर की आज दम घुटने से मौत हो गई है। इस खबर से पूरे साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। फैंस से लेकर कई सेलेब्स अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

 तमिल अभिनेता जूनियर बलैया की दम घुटने से हुई मौत
तमिल अभिनेता जूनियर बलैया का चेन्नई में उनके आवास पर निधन हो गया। जूनियर बलैया ने काराकट्टाकरण, गोपुरा वासलिल और सुंदरकंदम सहित सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय किया था। 2010 के दशक में बलैया ने तमिल फिल्मों में कई अच्छी भूमिकाएं निभाई हैं। अभिनेता ने फिल्म सत्तई (2012) में एक हेडमास्टर के किरदार के लिए प्रशंसा हासिल की थी। फैंस को अभिनेता का यह रोल काफी पसंद आया था।

अभिनेता ने 70 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता का अंतिम संस्कार आज शाम को किया जाएगा। जूनियर बलैया के अंतिम संस्कार के बारे में अधिक जानकारी अभी भी नहीं आई है। बता दें कि जूनियर बलैया का जन्म नाम रघु बलैया था। वह तमिल सिनेमा के प्रमुख अभिनेता टीएस बलैया के बेटे थे। 28 जून 1953 को जन्मे जूनियर बलैया ने फिल्मों से पहले कुछ नाटकों में अभिनय किया था।

फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी आए थे नजर
बता दें कि फिल्मों के अलावा, अभिनेता को टेलीविजन शो में भी देखा गया, जिनमें चिथी, वाजकई और चिन्ना पापा पेरिया पापा शामिल हैं। 2019 में, उन्हें अजित कुमार की नेरकोंडा पारवई और पिंक की तमिल रीमेक में देखा गया था। जूनियर बलैया की आखिरी फिल्म येनंगा सर उंगा सत्तम थी, जो 2021 में रिलीज हुई थी। इसके बाद अभिनेता ने कुछ समय के लिए इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। अब उनकी निधन की खबर ने फैंस को स्तब्ध कर दिया है।

Back to top button