टाइगर-3 को टक्कर देने आ गई ‘द मार्लव्स’, कौन सी फिल्म तोड़ेगी रिकॉर्ड !
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर-3 दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.अब टाइगर की टक्कर हॉलीवुड की हिट फिल्म द मार्लव्स एक दूसरे से टकराते हुए दिखाई देगी.
क्योंकि टाइगर-3 के साथ ही द मार्लव्स की अगली फिल्म भी दिवाली के मौके पर ही रिलीज हो रही है. दोनों ही फिल्में काफी ज्यादा बड़ी हैं. और यकीनन फिल्में टकराएंगी भी. तो इसका असर भी देखने को मिलेगा वो भी कमाई पर.
दूसरी तरफ ये भी जानकारी सामने आई हैं कि कई विदेशी सिनेमाघरों में भी टाइगर-3 एडवांस बुकिंग हो गई है.उसे विदेशों में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर के कई बड़े-बड़े शहरों के सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक टाइगर की बुकिंग हुई है.ज्यादा सिनेमाघर टाइगर-3 के हिस्से में हैं. तो द मार्लव्स को देखने में समस्या हो सकती है. खैर दोनों ही फिल्में त्योहार पर आ रही है. दर्शकों को मनोरंजन का डबल डोज तो मिलेगा ही तो ये दिलचस्प बात है.