मुख्यमंत्री योगी ने किए मां विंध्यवासिनी के दर्शन, बोले- देश की आधी आबादी की मांग हुई पूरी

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 जिलों के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिर्जापुर पहुंचे. यहां सीएम योगी ने मां विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा की. पूजा के बाद मिलिट्री कंपाउंड के सभा स्थल सीएम पहुंचे.
यहां सीएम ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मां विंध्यवासिनी के दर्शन का मौका मिला है. मिर्जापुर को 200 करोड़ की सौगत दी है.
पीएम के नेतृत्व में कई कार्यक्रम चल रहे है. हर गरीब परिवार को आवास दे रहे हैं. देश की नई संसद में पहली बैठक में मांग पूरी की गई.देश की आधी आबादी की मांग को पूरा किया.
आगे उन्होंने कहा कि 35 लाख लोगों ने मां विध्यवासिनी के दर्शन किये.एक दिन में 35 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किये.मिर्जापुर नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है.मिर्जापुर नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है. हर घर नल से जल योजना लाभ दे रहे हैं. पीएम के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार काम कर रही.हर घर में जल,शौचालय होना ही चाहिये.सरकार फ्री में राशन दे रही है. सरकार इमानदारी के साथ काम कर रही है. इमानदारी के साथ योजनाओं को आगे बढ़ा रहे है.
यूपी में 40 हजार महिला पुलिसकर्मी काम कर रही हैं. महिलाओं को कई योजनाओं में लाभ दे रहे हैं.पहले 300 रुपये पेंशन मिलती थी. हमारी सरकार ने पेंशन की धनराशि बढ़ाई.अब और मजबूती के साथ महिलाएं काम कर पाएंगी.