घर-घर में मशहूर हैं अपने किरदारों के नाम से ये टीवी सेलेब्स जानिये इनकी पूरी कहानी?

सिनेमा की चकाचौंध भरी दुनिया में जो भी सितारे अपना करियर बनाने कदम रखते हैं, उन सभी की इच्छा होती है की उन्हें खास पहचान मिले। बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया का हर सितारा पहचान बनाने को ख्वाहिश रखता है। जहां कुछ अपने नाम से प्रसिद्धि हासिल करते हैं, वहीं कई सेलेब्स ऐसे होते हैं जिन्हें उनके किरदारों के नाम से जाना जाता है। दर्शक उन सितारों के किरदारों से इतने प्रभावित हो जाते हैं कि वे उनका असली नाम भूल जाते हैं। चलिए इस रिपोर्ट में उन टीवी सेलेब्स के बारे में जानते हैं, जो अपने किरदारों के नाम से प्रसिद्ध हैं।

दिशा वकानी

दिशा वकानी टीवी की दुनिया में राज कर रहे शो की जान मानी जाती हैं। लेकिन क्या आप इन्हें जानते हैं? जी हां, आप इन्हें बिलकुल जानते हैं, लेकिन दया बेन के नाम से। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के किरदार को अपनी शानदार से एक्टिंग से जीवंत करने वाली दिशा वकानी घर घर में दया भाभी के नाम से पहचानी जाती हैं। अभिनेत्री का असली नाम शायद ही कोई जानता होगा।

रुपाली गांगुली

टीवी के दर्शकों के दिलों में पिछले कई साल से राज कर रहे शो अनुपमा में लीड किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली को लोग अनुपमा के नाम से ही जानते हैं। वह जहां भी जाती है सब उन्हें सिर्फ और सिर्फ अनुपमा बुलाते हैं। उनके किरदार का नाम जैसे मानो उनका नाम बन गया है।

दिलीप जोशी

बॉलीवुड फिल्मों से लेकर टीवी की दुनिया तक अपना हुनर दिखाने वाले दिलीप जोशी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। लेकिन अभिनेता को टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाकर अलग ही पहचान मिली है। लोग उन्हें अब जेठालाल के नाम से पहचानते हैं।

शुभांगी अत्रे

टीवी की दुनिया की खूबसूरत अभिनेत्री शुभांगी अत्रे पिछले काफी समय से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सीरियल में काम किया है। लेकिन सभी उन्हें सिर्फ और सिर्फ ‘अंगूरी भाभी’ के नाम से पहचानते हैं। जी हां, शुभांगी अत्रे को ‘भाबी जी घर पर हैं’ में यह किरदार निभाकर घर-घर में पहचान मिली है। उन्होंने इस किरदार से लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी कि सभी के दिमाग उनका यही नाम छप सा गया है।

मुनमुन दत्ता

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के दिल की धड़कन बढ़ाने वाली बबीता जी को मुनमुन दत्ता के नाम से शायद ही कोई जानता होगा। उनका असली नाम लोगों के तब मालूम चला था जब वह इंस्टाग्राम पर एक्टिव हुई थीं। इससे पहले लोग उन्हें सिर्फ और सिर्फ बबीता जी ने नाम से पहचानते थे।

Back to top button