डीसी जम्मू ने दिये गोलाबारी से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश

डीसी जम्मू सचिन कुमार वैश्य ने दलबल के साथ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। बुल्लेचक गांव में शाम 5:00 बजे डीसी ग्रामीण ओमप्रकाश के घर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। अधिकारियों को तुरंत रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है।
अरनिया सेक्टर में गोलाबारी से प्रभावित इलाकों में अधिकारियों को नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को डीसी जम्मू सचिन कुमार वैश्य ने दलबल के साथ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। बुल्लेचक गांव में शाम 5:00 बजे डीसी ग्रामीण ओमप्रकाश के घर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। अधिकारियों को तुरंत रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में सामुदायिक बंकरों की सुविधा नहीं है। गोलीबारी जैसे हालात में वे खुद और परिवार को कैसे बचा पाएंगे। डीडीसी सदस्य सुचेतगढ़ तरनजीत सिंह टोनी ने डीसी के समक्ष मांग रखी कि बॉर्डर क्षेत्र में हर घर में बंकर बनाया जाए। जो भी बंकर बनाए गए हैं, वे सही नहीं हैं। उनका नक्शा भी सही ढंग से नहीं बनाया गया है।
तरेवा गांव में डीसी को सरपंच बलबीर कौर ने बॉर्डर के हालात के बारे में बताया। बॉर्डर के लोगों को हर घर में बंकर, कृषि से जुड़ी मशीनरी पर बीमा, बॉर्डर के लोगों को केवल तार से निजात, बिजली बिल माफ करने की मांग रखी। ग्रामीण निर्भय शर्मा ने डीसी को 2 साल पहले जली गेहूं की फसल का मुआवजा न मिलने के बारे में बताया। इस पर डीसी ने तहसीलदार जल्द मुआवजा देने के लिए कहा है।