एंटरटेनमेंट का फुल डोज है ये गैजेट, एक ही डिवाइस थ्री-इन वन, जानिए कैसे

एक ऐसा गैजेट जिसमें स्पीकर, ईयरबड्स और फोन स्टैंड मिल जाएं तो कैसा रहेगा? मतलब आपको ये तीनों चीजें अलग-अलग खरीदने की जरूरत नहीं है. UBON का VingaJoy SP-840 पोर्टेबल स्पीकर आपके एंटरटेनमेंट का पूरा ख्याल रखता है. इस थ्री-इन वन डिवाइस को हमने कई दिनों तक इस्तेमाल किया है. आइए देखते हैं कि इसकी परफॉर्मेंस कैसी रही.

अगर आप ट्रैवल के शौकीन हैं, तो अपके टेंट से लेकर ट्रेन और बस की सीट तक मूवी और म्यूजिक का मजा उठाने के लिए हम एक खास 3 इन 1 गैजेट लाए हैं. इस एक गैजेट में आपको ईयरबड्स और स्पीकर की सुविधा तो मिलती ही है, साथ ही ये मोबाइल स्टैंड का भी काम करता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं VingaJoy SP-840 पोर्टेबल स्पीकर की, जो इस फेस्टिव सीजन में लॉन्च हुआ है. इसकी सबसे बड़ी खूबी यही है कि इसमें स्पीकर के अलावा TWS ईयरबड्स और मोबाइल स्टैंड भी मिलता है.

यह एक थ्री-इन-वन डिवाइस है जो आपके एंटरटेनमेंट का पूरा ख्याल रखता है. हमारे पास VingaJoy SP-840 पोर्टेबल स्पीकर का ब्लैक कलर वेरिएंट आया है, जिसका हमने कई दिनों तक इस्तेमाल किया. इसमें ब्लैक के अलावा ग्रे और रेड कलर ऑप्शन भी मिलते हैं. आइए देखते हैं कि UBON के प्रोडक्ट के साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा.

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी UBON का ये प्रोडक्ट काफी शानदार डिजाइन के साथ आता है. सिंगल डिवाइस में स्पीकर, ईयरबड्स और फोन स्टैंड की सुविधा दी गई है. ये तीनों चीजें एक ही डिवाइस में देने के लिए डिजाइनिंग बेहतरीन है. आपको ना केवल आसान चार्जिंग ऑप्शन मिलता है, बल्कि स्टोरेज का भी ख्याल रखा गया है. सफर के दौरान तो ये आपका सच्चा साथी बनने की काबिलियत रखता है.

चार पोर्ट्स
आपके एंटरटेनमेंट में कोई कमी ना रहे इसके लिए कंपनी की हर मुमकिन कोशिश की है. पोर्टेबल स्पीकर में कुल चार पोर्ट दिए गए हैं. इनमें USB Type C चार्जिंग पोर्ट के अलावा USB ड्राइव, माइक्रो TF/SD कार्ड और AUX पोर्ट भी मिलेंगे. आप आसानी से पेन ड्राइव, AUX केबल और मेमोरी कार्ड के जरिए फेवरेट गानों का लुत्फ उठा सकते हैं.

पोर्टेबल स्पीकर
पोर्टेबल स्पीकर की बात करें तो इसमें ही आपको TWS ईयरबड्स और मोबाइल स्टैंड मिल जाता है. ईयरबड्स को चार्ज करने के लिए भी ये स्पीकर चार्जिंग केस का काम करता है. इसमें 1,200mAh बैटरी की पावर मिलती है, और 4 घंटे तक प्लेटाइम का दावा किया गया है. हमारे एक्सपीरियंस के मुताबिक ये स्पीकर लगभग इतने समय तक चल जाता है. अगर आप कम आवाज में चलाएंगे तो 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक चल जाएगा.

इसकी साउंड क्वालिटी प्राइस के लिहाज से ठीक है. अगर आप इसे मोबाइल से कनेक्ट करते हैं, तो TWS मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे से कुछ ज्यादा समय लगता है. स्पीकर में चार बटन दिए गए हैं, जो पावर स्विच, मोड्स, कॉल आंसर, वॉल्यूम आदि कंट्रोल करने के लिए हैं.

TWS ईयरबड्स
विंगाजॉय की रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम ने डिजाइनिंग में काफी अच्छा काम किया है. पोर्टेबल स्पीकर में ही ईयरबड्स और चार्जिंग केस मिल जाते हैं. ये फोन और लैपटॉप आदि से आसानी से कनेक्ट हो जाता है. ईयरबड्स टच सेंसर्स के साथ आते हैं, और टच करने पर म्यूजिक शुरू और बंद हो जाता है. इनमें 40mAh बैटरी की सपोर्ट मिलती है. फुल चार्ज में ईयरबड्स पूरी वॉल्यूम के साथ करीब 11 घंटे तक चल जाते हैं.

मोबाइल स्टैंड
पोर्टेबल स्पीकर का ईयरबड्स सेक्शन खोलने पर आपको मोबाइल स्टैंड भी मिलता है. इसमें आप फोन को आसानी से खड़ा कर सकते हैं. स्टैंड की मदद से फोन को स्टैंड पर सेट करके आसानी से मूवी और वीडियो का मजा लिया जा सकता है. आप हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल, दोनों तरह से फोन को स्टैंड पर फिट कर सकते हैं.

पोर्टेबल स्पीकर की कीमत 2,999 रुपये है. इतनी कीमत में प्रोडक्ट मैटेरियल को थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था. प्रोडक्ट की बिल्ड क्वालिटी प्रोडक्ट की खूबियों के लिहाज से कमतर है. इस फेस्टिव सीजन में अगर आप किसी को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं तो इस पोर्टेबल स्पीकर पर गौर किया जा सकता है. VingaJoy SP-840 पोर्टेबल स्पीकर को हम 5 में से 4 रेटिंग देते हैं.

Back to top button