अनुसूचित जाति सम्मेलन में पहुंचे योगी, करोडों की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर शहर को 501 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें 260.92 करोड़ के 43 कार्यों का शिलान्यास व 240.08 करोड़ के 110 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
कानपुर में शनिवार को राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित अनुसूचित जाति सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर दीप प्रज्जवलित किया। बता दें कि यहां से मुख्यमंत्री पांडु नगर स्थित आईटीआई मैदान में करीब दो बजे पहुंचेंगे। इसके बाद जेके मंदिर में आयोजित 1001 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री 3:10 बजे यहां से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री 501 करोड़ से अधिक की योजनाओं को शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे।