गोंडा में साइबर सुरक्षा व बाल अपराध रोकने के लिए प्रशिक्षण

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जीवन कौशल एवं सुरक्षा विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला मेंं परिषदीय विद्यालयाें के 100 शिक्षकों को साइबर सुरक्षा व बाल अपराध सहित डब्लूएचओ की तरफ से निर्धारित 10 जीवन लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का शुभारंभ डायट प्राचार्य हिफजुर्रहमान ने किया। इस मौके पर जीवन कौशल प्रशिक्षण की नोडल रेखा देवी तथा संरक्षण संरक्षा प्रशिक्षण के नोडल विजय कुमार ने शिक्षकों को डब्लूएचओ की तरफ से जीवन को सरल बनाने के लिए निर्धारित 10 बिंदुओं का प्रशिक्षण दिया। सुरक्षा संरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण में दैनिक जीवन में आने वाले कठिनाइयां तथा अवरोधों से किस तरह निपटा जाए, इस संबंध में जागरूक किया गया। इसके साथ ही साइबर सुरक्षा, बाल अपराध व यौन अपराध आदि के बारे में भी शिक्षकों को जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक अब अपने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को इसके प्रति जागरूक करेंगे।