कानपुर: एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर खाते से उड़ाए 20 हजार, जाने पूरा मामला

गोपाल ने कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से रकम निकाले जाने का संदेह जताया है। उन्होंने चकेरी थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।

कानपुर में साइबर ठग ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से 20 हजार रुपये उड़ा दिए। न्यू आजाद नगर निवासी बाइक मैकेनिक गोपाल ने बताया कि शुक्रवार को उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 20 हजार रुपये निकल गए हैं, जिसे देख उनके होश उड़ गए।

उन्होंने बैंक में जानकारी की, तो पता चला कि एटीएम कार्ड के जरिए खाते से रकम निकाली गई है, जबकि कार्ड उनके पास ही था। गोपाल ने कार्ड की क्लोनिंग कर खाते से रकम निकाले जाने का संदेह जताया है। उन्होंने चकेरी थाने में शिकायत की।

Back to top button