घरेलू रोबोट की बहार इस देश में सबसे ज्यादा डिमांड
रोबोट आजकल इंसानों के काम को और भी ज्यादा आसान करने में लगे हुए हैं.ऑफिशियल काम के अलावा किचन और घर के बहुत सारे काम में भी ये रोबोट अपना हुनर दिखाते है. ये रोबोट चाय,खाना बनाने से लेकर इंसानों के हर दिन के काम को आसान बनाने का हुनर रखते हैं वो भी इंसान की बदौलत.
बता दें कि एशिया प्रांत के पूर्वी हिस्सों में कई देश हैं जहां पर रोबोट का ज्यादा इस्तेमाल किया जा है. चीन,जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में रोबोट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. और हाल ही के दिनों में यहां पर संख्या और ज्यादा ही बढ़ी है. रोबोट का इस्तेमाल करने के मामले में चीन अभी सबसे आगे है. लेकिन भारत में अभी इस तरीके की स्थिति नहीं है. कि बहुत ज्यादा डिमांड हो रोबोट की.
रोबोट की बढ़ती डिमांड…
रोबोट के डिमांड की बढ़ने की वजह ये है कि घरेलू उपकरणों में ऑटोमेशन का बढ़ना.अन्य देशों के साथ विकसित देशों में इसकी ज्यादा मांग होना. घरेलू रोबोट की मांग को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. और बाजारों में इसकी मांग भी लगातार बढ़ती जा रही है.