डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर उत्तराखंड प्रदेश सरकार सख्त, एक्टिव मोड में आए स्वास्थ्य सचिव

डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर अब उत्तराखंड की सरकार भी बेहद गंभीर नजर आ रही है. डेंगू के बढ़ते मामलों और खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव एक्टिव मोड में आ गए है. स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने आज सुशीला तिवारी और बेस अस्पताल का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने डेंगू के सभी वार्डों में जाकर मरीजों का हाल-चाल जाना साथ ही अस्पताल प्रशासन को सभी डेंगू मरीजों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए.स्वास्थ्य सचिव ने डॉक्टरों से कहा कि मरीज को बेवजह प्लेटलेट्स ना चढ़ाई जाए और डेंगू के टेस्ट की रिपोर्ट में भी तेजी लाई जाए .

इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर भी स्वास्थ्य सचिव बेहद सख्त नजर आए. उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों की लापरवाही मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत जुर्माना लगाने के निर्देश दिए, आगे उन्होंने कहा कि इस समय में प्रदेश के अंदर डेंगू के 307 एक्टिव केसेस है और जिस तरह से मरीज बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सभी अस्पतालों में उपचार की बेहतर व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ है स्वास्थ्य सचिव के निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और सीएमओ सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

Back to top button