‘नई संसद के पहले सत्र में हमने महिला आरक्षण बिल पेश किया’ बोलीं अनुप्रिया पटेल

संसद में नेता पक्ष और नेता विपक्ष की ओर से महिला आरक्षण बिल पर प्रतिक्रिया दी गई।  इसी कड़ी में महिला आरक्षण बिल पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का भी बयान सामने आया है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का कहना है.महिलाएं देश की आधी आबादी हैं. महिलाओं के उत्थान के बिना लोकतंत्र को मजबूत नहीं किया जा सकता. यही कारण है कि नई संसद के पहले सत्र में हमने महिला आरक्षण बिल पेश किया है। 

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि नए संसद भवन में आने के बाद हम अपनी संसदीय परंपराओं को आगे बढ़ाएंगे और देश के लोकतंत्र मजबूत करेंगे।  महिलाओं की मजबूती के लिए और महिलाओं के हित में इस बिल को पेश किया गया है। 

हमारी सरकार चाहती है कि देश की महिलाएं लीड करके इस देश का नेतृत्व करें और इसके लिए सबसे जरुरी है कि देश और राज्यों में या फिर सदन में महिलाओं को बराबरी से और प्रतिनिधिओं के रुप में चुना जाए। 

Back to top button