आज रजनीकांत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ थिएटर में देखेंगे फिल्म जेलर

सिनेमा के थलाइवा यानि रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म जेलर को लेकर सुर्खियों में हैं। जेलर पूरी दुनिया में अपना जलवा दिखा रही है। पहले दिन तो इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। लोगों ने अभिनेता का बड़ा सा कटआउट लगाकर माला पहनाकर और दूध से अभिषेक करवाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने अभी तक दुनियाभर में 426 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रजनीकांत का लोगों के बीच अभी भी कितना क्रेज है।  अब खबर आ रही है कि आज यानि शनिवार को रजनीकांत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ थिएटर में जेलर फिल्म देखेंगे। 

सुपरस्टार रजनीकांत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पहुंचे। राजधानी लखनऊ पहुंचने पर सुपरस्टार ने मीडिया से बातचीत की और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी फिल्म ‘जेलर’ देखने की अपनी प्लानिंग भी शेयर की। उन्होंने अपनी फिल्म की सक्सेस को लेकर खुशी जाहिर की। वह तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में हैं। वह इस बीच अयोध्या, काशी और मथुरा के मंदिरों में भगवान के दर्शन करेंगे।

बता दें कि यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज लखनऊ में रजनीकांत की फिल्म जेलर की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होंगे। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग दोपहर 1:30 बजे रखी जाएगी। वहीं थलाइवा शाम 7 बजे योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। 

जेलर के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने भारत में 8वें दिन 9 करोड़ की कमाई करते हुए अब तक देश में 235 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। अगर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो गदर 2 ने अभी तक 369 करोड़ की कमाई की है। गदर 2 के इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ‘जेलर’ ने दुनियाभर में 426.7 करोड़ की कमाई कर ली है।

Back to top button