दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में नहाने के लिए गए तीन बच्चों की डूबने से हुई मौत

दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में नहाने के लिए गए तीन बच्चों की शुक्रवार को डूबने से मौत हो गई। बच्चों की पहचान जहांगीरपुरी एच ब्लाक के पीयूष निखिल व आशीष के रूप में हुई है। तीनों की उम्र दस से 13 वर्ष है। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

 मुकुंदपुर इलाके में चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य के पास हो रखे जलजमाव में शुक्रवार दोपहर नहाने गए तीन नाबालिग डूब गए। पुलिस उन्हें पानी से निकालकर बाबू जगजीवन राम अस्पताल लेकर गई, जहां तीनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

पीयूष और निखिल

नाबालिगों की पहचान जहांगीरपुरी के एच ब्लाक के पीयूष, निखिल व आशीष के रूप में हुई है। तीनों की उम्र दस से 13 वर्ष के बीच है। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। जहांगीरपुरी थाना पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

इसी जगह पर हुआ था हादसा

यमुना में जलस्तर बढ़ने की वजह से जहांगीरपुरी, मुकुंदपुर इलाके के नाले, सीवर ओवरफ्लो हो गए हैं। ऐसे में इलाके के सभी पार्कों, खाली मैदानों, मेट्रो निर्माण स्थल के आसपास की जमीन आदि जगह वर्षा व नालों का पानी भर रखा है।

तीनों नाबालिग दोपहर के समय जहांगीरपुरी से मुकुंदपुर जाने वाले रास्ते पर चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य स्थल के पास भरे पानी में नहाने के लिए गए थे। यहां पर नहाते समय तीनों नाबालिग डूब गए। स्वजन ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि बच्चे कहां पर गए हैं।

शाम को उन्हें जानकारी मिली थी कि तीनों नाबालिग पानी में डूब गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जब स्वजन जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल पहुंचे तो वहां पर तीनों के शव रखे हुए थे। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने मामले में उचित जांच की मांग की है।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि मेट्रो निर्माण स्थल पर तीन बच्चे डूब गए थे, जहां डॉक्टर ने तीनों को पानी से निकालकर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। खबर लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।

दमकल अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को टीम लौटी तो एसटीओ राम गोपाल ने रिपोर्ट किया कि तीन बच्चे मेट्रो निर्माण स्थल पर गड्ढे में डूब गए थे। उन्हें बाहर निकाला गया और बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, डीएमआरसी के अधिकारी ने बताया कि मुकुंदपुर में एक मेट्रो निर्माण स्थल पर कथित तौर पर तीन बच्चों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के मामले में खबर चल रही है। यह स्पष्ट करना है कि हमारी साइटों से ऐसी कोई घटना रिपोर्ट नहीं की गई है। डीएमआरसी की साइटों पर उचित रूप से बैरिकेडिंग की गई है और केवल अधिकृत कर्मियों के लिए ही प्रवेश को सख्ती से नियंत्रित किया गया है।

Back to top button