अखिलेश यादव ने बताया था- भ्रष्टाचारी काल के निर्माण का उदाहरण..
पी के नौ शहरों को जोड़ने वाले 340 किलोमीटर लंंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कुछ दिन पहले वायु सेना का हेलीकाप्टर उतरने के साथ ही सुल्तानपुर के अरवल कीरी करवत में बनी हवाई पट्टी पर सुखोई, जगुआर, मिराज जैसे लड़ाकू जहाजों ने उड़ान भरी थी वहीं अब लगातार हुई बारिश के कारण एक्सप्रेस-वे कुछ जगहों पर धंस गया है। इससे एक ओर की लेन भी बंद कर दी गई है। पहले भी यह एक्सप्रेस वे धंस चुका है। जिसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर हमला बोला है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पूर्व में गुरुवार को एक फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा कि मान्यवर से आग्रह है अपना कारवां और बुलडोजर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ले जाने से पहले ये याद कर लीजिएगा कि ये आपके भ्रष्टाचारी काल के निर्माण का उदाहरण है। बता दें अखिलेश ने जिस फोटोटो को ट्वीट किया था वो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की बताई जा रही है। फोटो में एक्सप्रेस-वे के साइड वाली सड़क किसी वजह से धंस गई है, जिसकी वजह से बड़ा सा गड्ढा हो गया है।
2022 में सुलतानपुर के हलियापुर क्षेत्र में हुआ था 15 फीट गहरा गढ्ढा
अक्टूबर 2022 में भी बारिश के दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क धंस जाने से हलियापुर क्षेत्र में करीब 15 फीट का गढ्ढा बन गया था। गढ्ढे में लखनऊ की ओर जा रही कार घुस गई थी। जिससे पीछे आ रही कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं थीं। 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बनाने में 22,497 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस पर टोल टैक्स भी वसूला जा रहा है।
यूपी के नौ जिलों में को जोड़ता है पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे योगी आदित्यनाथ सरकार के एक बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 नवंबर को इसे जनता को समर्पित किया था। यह एक्सप्रेस वे प्रदेश के नौ जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर से होकर निकला है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ता है। बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अरवलकीरी करवत में हवाई पट्टी बनाई गई है। यह 3.50 किलोमीटर लंबी है।
अरवल कीरी करवत में बनी हवाई पट्टी पर 2021 में लड़ाकू जहाजों ने दिखाए थे करतब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 16 नवंबर 2021 को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण अरवलकीरी करवत गांव के पास बनी एयर स्ट्रिप पर किया था। लोकार्पण के मौके पर एयर स्ट्रिप पर एयरफोर्स के सुखोई, जगुआर और मिराज जैसे लड़ाकू जहाजों ने लड़ाकू जहाजों ने आसमान में करीब एक घंटे तक करतब दिखाए थे। खुद पीएम मोदी एयरफोर्स के हरक्युलिस जहाज से एयर स्ट्रिप पर उतरे थे। ऐसे में अब एक्सप्रेस वे पर कई जगह सड़क धंसने से विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है।