दिल्ली सरकार ने स्कूलों को 11 जुलाई को बंद रखने के आदेश दिए..
राज्य सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक सभी सरकारी स्कूलों और ऐडेड स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्टूडेंट्स के लिए 11 जुलाई को भी छुट्टी रहेगी। हालांकि कक्षा 6 और इससे ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूलों आज से खुलेंगे।
देश भर के विभिन्न हिस्सों में हो रही भारी बारिश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले चार दशकों के टूटे वर्षा से सम्बन्धित रिकॉर्ड के बीच दिल्ली सरकार ने स्कूलों मंगलवार, 11 जुलाई को भी बंद रखने के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक सभी सरकारी स्कूलों और ऐडेड स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्टूडेंट्स के लिए 11 जुलाई को भी छुट्टी रहेगी। हालांकि, सर्कुलर के अनुसार इन स्कूलों में कक्षा 6 और इससे ऊपर की कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोले जाने की अनुमति दी गई है। साथ ही, यह निर्देश सभी प्राइवेट स्कूलों में भी लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा राजधानी के स्कूलों के लिए यह सर्कुलर भारतीय मौसम विभाग द्वारा दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश की होने के जारी किए गए अनुमान को देखते हुए जारी किया गया है। इससे पहले निदेशालय ने रविवार, 9 जुलाई को भी सर्कुलर जारी किया था, जिसके अनुसार सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सोमवार, 10 जुलाई को सभी कक्षाओं (नर्सरी से 12वीं तक) के लिए बंद रखा गया था। इस क्रम में दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा फिर से सोमवार को सर्कुलर जारी करते हुए बारिश को लेकर जारी ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर स्कूलों में जूनियर क्लासेस को न लगाए जाने के आदेश दिए हैं।
Delhi School Closed Today (Tuesday, July 11, 2023): स्कूल प्रमुखों और स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश
राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में भले ही कक्षा 6 और इससे ऊपर की कक्षाओं के लिए फिजिकल क्लासेस के आयोजन के निर्देश शिक्षा निदेशालय द्वारा दिए गए हैं, लेकिन साथ इन स्कूलों के प्रमुखों और स्टाफ को आदेश दिए गए हैं कि वे स्कूल आ रहे स्टूडेंट्स को लेकर बारिश के मद्देनजर अलर्ट रहें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।