घटियापन की सारी हदें पार करेगी मंजरी, परिवार का सामने करेगी अक्षरा को जलील?
परिवार के सभी लोगों के सामने मंजरी अक्षरा से कहेगी कि कोर्ट ने उसे हफ्ते में सिर्फ 2 दिन के लिए अभीर से मिलने की इजाजत दी है और वह यहां पर रोज-रोज क्या करने चली आती है।
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब मंजरी घटियापन की सारी हदें पार करती चली जा रही है। अभिमन्यु के बार-बार कहने के बावजूद वह इस बात को नहीं समझ पा रही है कि अपने पोते के लालच में वह एक मां को उसके बच्चे से दूर करने की कोशिश कर रही है। शो के मंगलवार के एपिसोड के आखिरी में जो स्पॉयलर वीडियो दिखाया जाएगा उसमें आप देखेंगे कि मंजरी घर आई अक्षरा को जलील कर रही है।
घटियापन की सारी हदें पार करेगी मंजरी
परिवार के सभी लोगों के सामने मंजरी अक्षरा से कहेगी कि कोर्ट ने उसे हफ्ते में सिर्फ 2 दिन के लिए अभीर से मिलने की इजाजत दी है और वह यहां पर रोज-रोज क्या करने चली आती है। मंजरी अभीर की नोटबुक से वो कवर फाड़कर फेंक देगी, जिस पर उसके पिता का नाम अभिनव शर्मा लिखा होगा। मंजरी सबको चिल्लाते हुए बताएगी कि अभीर के पिता का नाम अभिमन्यु बिड़ला है।
फिर सिचुएशन कॉम्पलैक्स करेगी अक्षरा
मंजरी का फेंका हुआ नोटबुक कवर अक्षरा उठा लेगी और रोती हुई घर से बाहर आएगी। वहां उसे अभिमन्यु मिलेगी जो उससे पूछेगा कि क्या हुआ है? वह पूछेगा कि अक्षरा रो क्यों रही है। अक्षरा हमेशा की तरह उसके सवालों का लॉजिकल जवाब देने की बजाए मुद्दे को कहीं और घुमा देगी। इससे कनफ्यूजन और बढ़ जाएगा। अब देखना होगा कि मंजरी इस घटियापन के मामले में कहां तक गिरेगी और कब अभिमन्यु को अपनी मां की नीच हरकतों के बारे में पता चलेगा।
अक्षरा से अपना बदला निकाल रही है मंजरी?
माना जा रहा है कि मंजरी अब अक्षरा को वही दर्द देने की कोशिश कर रही है जो उसने सालों तक उसके बेटे को दिया है। साथ ही पौत्र प्रेम में पागल मंजरी कहीं न कहीं आज भी अक्षरा को ही नील की मौत के लिए दोषी मानती है। क्या किसी घटना की वजह से मंजरी को अपनी गलती का अहसास होगा या फिर अभिमन्यु को ही उस की हरकतों के बारे में पता चल जाएगा जिसके बाद वह अपनी मां के खिलाफ हो जाएगा। जल्द ही यह भी साफ हो जाएगा।