बारिश के चलते दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के विधानसभा क्षेत्र में स्थित एक स्कूल की दीवार गिर गई
शनिवार को हुई बारिश के चलते दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के विधानसभा क्षेत्र में स्थित एक स्कूल की दीवार गिर गई। यह स्कूल महज चार महीने पहले बनकर तैयार हुआ है। अब आतिशी इस स्कूल का दौरा करने पहुंचीं, जहां उन्होंने बताया कि दिल्ली में 24 घंटे के अंदर ही सीजन की बारिश का 20 प्रतिशत पानी बरस चुका है।
शनिवार को हुई बारिश के चलते दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के विधानसभा क्षेत्र में स्थित एक स्कूल की दीवार गिर गई। यह स्कूल महज चार महीने पहले बनकर तैयार हुआ है। अब आतिशी इस स्कूल का दौरा करने पहुंचीं जहां उन्होंने बताया कि दिल्ली में 24 घंटे के अंदर ही सीजन की बारिश का 20 प्रतिशत पानी बरस चुका है।
स्कूल का दौरा करने पहुंचीं आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल दिल्ली में 12 घंटे के अंदर 126 मिलीमीटर और 24 घंटे में 150 मिलीलीटर बारिश हुई है। इस पूरे मौसम में जितनी बारिश होती है। उसका 20 प्रतिशत पिछले 24 घंटे में हो चुकी है। बारिश रुकने के बाद ही हमारे पंपिंग स्टेशन शुरू हो चुके थे…।
सोमवार को करेंगी हथिनी कुंड का दौरा
वहीं, आज हथिनी कुंड बैराज से 45,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसकी वजह से 11 जुलाई को यमुना का स्तर खतरे के निशान के ऊपर आ जाएगी। हमारे अधिकारी इस पर नजर रखे हुए हैं। मैं कल सुबह वहां का दौरा करुंगी।