अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी को उनके पद से हटाया


जेम्स कोमी के हटाए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा वह ब्यूरो का नेतृत्व करने सक्षम नही है. अब लोगों का इसमें विश्वास फिर से कायम करना जरूरी हो गया है. ट्रंप ने पत्र में यह स्वीकार किया कि कोमी ने ‘‘तीन अलग अलग मौकों पर’’ उन्हें सूचित किया था कि वह जांच के दायरे में नहीं है.
वहीं व्हाइट हाउस ने कहा कि नए एफबीआई निदेशक की तलाश तत्काल आरंभ होगी. प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने बख्रास्तगी को लेकर अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस और डिप्टी अटॉर्नी जनरल रोड रोसेनस्टीन की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है. व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान में ट्रंप ने कहा, ‘‘एफबीआई हमारे देश की सबसे सम्मानजनक संस्थओं में से एक है और कानून प्रवर्तन की हमारी अहम संस्था की आज नई शुरूआत होगी.
यह भी पढ़े: ईरान ने पाक से मांगी कुलभूषण जाधव से पूछताछ की इजाजत
यह आश्चर्यजनक कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कुछ ही दिन पहले कोमी ने चुनाव में रूसी हस्तक्षेप और रूस एवं ट्रंप की मुहिम के बीच संभावित साठ गांठ पर एफबीआई की जांच के बारे में कैपिटोल हिल के समक्ष बयान दिया था. बता दें कोमी पहले भी विवादों में रह चुके हैं. राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार के लिए हिलेरी क्लिंटन जेम्स कोमी को जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं.
वहीं शूमर ने उस पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘निदेशक कोमी द्वारा हिलेरी के मामले की जांच के तरीके को लेकर यदि प्रशासन को कोई आपत्ति थी तो उन्हें ये आपत्तियां राष्ट्रपति के कार्यालय संभालने के बाद ही उठानी चाहिए थी लेकिन उन्होंने कोमी को उस समय बख्रास्त नहीं किया. ऐसा आज क्यों किया गया?’’ हाउस डेमोक्रेटिक कॉकस के अध्यक्ष जो क्राउले ने कहा कि कोमी की बख्रास्तगी काफी परेशान करने वाली है.