मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी के मुहम्मदाबाद स्थित घर ‘फाटक’ पर धारा 82 की नोटिस चस्पा की
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बाद अब उसकी पत्नी आफ्शां अंसारी पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। पुलिस ने सदर कोतवाली में धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में दर्ज मुकदमें में मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी के मुहम्मदाबाद स्थित घर ‘फाटक’ पर धारा 82 की नोटिस चस्पा की। साथ ही डुगडुगी बजाकर हाजिर होने को कहा। हाजिर नहीं होने पर संपत्ति कुर्क करने की घोषणा की। सीओ सिटी गौरव कुमार ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी के साथ ही जाकिर हुसैन, आतिफ रजा और अनवर शहजाद के खिलाफ कोतवाली में धारा 420, 406, 386 और 506 में मुकदमा दर्ज हैं।
मामले में तीन आरोपित जेल में बंद हैं। पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दिया है लेकिन आफ्शां अंसारी ने अब तक बयान नहीं दर्ज कराया है। इसको लेकर कोर्ट की ओर से धारा 82 की नोटिस जारी की गई थी। जिसको लेकर कोतवाली पुलिस ने आफ्शां अंसारी के मुहम्मदाबाद स्थित दर्जी टोला यूसुफपुर घर पर नोटिस चस्पा की। साथ डुगडुगी बजवा कर हाजिर होने को कहा। कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान इंस्पेक्टर कोतवाली टीबी सिंह, सब इंस्पेक्टर भुपेंद्र कुमार निषाद, कांस्टेबल राम प्रवेश यादव, नागेंद्र कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।
तुफैल अंसारी के होटल को पुलिस ने किया सील
माफिया मुख्तार अंसारी एवं उनके करीबियों की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी क्रम में मुख्तार के करीबी तुफैल अंसारी का मुहम्मदाबाद यूसुफपुर बाजार में स्थित होटल मिट टाउन को कई तरह की कमियां मिलने पर प्रशासन ने सील कर दिया। उपजिलाधिकारी भारत भार्गव एवं सीओ मुहम्दाबाद हितेंद्र कृष्ण के नेतृत्व में हुई कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी मुहम्दाबाद हितेंद्र कृष्ण गुरुवार को दोपहर में पुलिस बल के साथ मुहम्मदाबाद के यूसुफपुर बाजार में पहुंचे। यहां पर तुफैल अंसारी के होटल मिड टाउन को सील कर दिया।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि एक जुलाई को सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायक के आधार पर होटल में कई विभागों ने मिलकर छापेमारी की थी। इस दौरान कागजातों की जांच की गई थी। जांच में होटल के पास फायर सेफ्टी का प्रमाण पत्र नहीं मिला है। इसके साथ ही विद्युत विभाग का कोई भी अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं है। साथ ही इनकी जीएसटी भी कैंसिल हो चुकी थी। वहीं मुहम्मदाबाद नगर के अकटहिया मोहल्ले एवं काजी टोला में भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण किए गए पोखरे को अपने कब्जे में ले लिया। भू माफियाओं द्वारा प्लाटिंग कर बेचने का काम किया जा रहा था।