बटाला में शिवसेना समाजवादी संगठन के नेता पर फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार..
पंजाब पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ संयुक्त अभियान में मुख्य आरोपी को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर बटाला लाया गया है। आरोपी को विदेश में बैठे लोगों से दिशा-निर्देश मिल रहे थे जिसका पर्दाफाश हो गया।
गुरदासपुर के बटाला के सिटी रोड पर शिवसेना समाजवादी संगठन के मंत्री की दुकान नीलम टीवी सेंटर पर दो अज्ञात हमलावारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। थी। इस मामले में मुख्य आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया है।
विदेश से मिल रहे थे दिशा-निर्देश
पंजाब पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ संयुक्त अभियान में मुख्य आरोपी को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर बटाला लाया गया था।
डीजीपी ने ट्वीट कर कहा कि पूरे मॉड्यूल का पर्दाफाश हो गया है जिसे विदेश से हैंडल किया जा रहा था। मनी ट्रेल स्थापित करने के लिए वित्तीय जांच चल रही है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
तीन लोगों को किया था घायल
हमलावरों ने गोलियां चला कर तीन लोगों को घायल कर दिया और फरार हो गए। घायलों में राजीव महाजन, अनिल महाजन और राजीव गुप्ता का बेटे मानव को गोली लगी थी।
मामले में जारी है जांच
डीजीपी ने हिरासत में लिए हुए आरोपी की फोटो भी जारी की है। हालांकि, बटाला पुलिस ने इस मामले में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी है। एसएसपी बटाला अश्वनी गोटियाल ने कहा कि अभी जांच जारी है और जांच के बाद ही पूरी घटना का खुलासा होगा।