अगर आप लंबे, घने और काले बाल चाहती हैं, तो तुलसी को इस तरह से करें इस्तेमाल-

तुलसी के तमाम लाभ के कारण इसे हेल्थ के लिए एक चमत्कारी हर्ब माना जाता है। मगर इसकी लोकप्रियता यहीं तक सीमित नहीं है।  तुलसी के एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण इसे त्वचा और बालों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। हर महिला की चाह होती है कि उसके लंबे और घने बाल हों, जिन्हें वह कॉन्फिडेंटली शो ऑफ कर सके। हमारा कॉन्फिडेंस खूबसूरत बालों से आता है और कई महिलाएं बालों की समस्याओं से चिंतित भी रहती हैं। 

तुलसी जैसी चमत्कारी हर्ब इस मामले में आपकी बड़ी मदद कर सकती है। आपने शायद कभी न सोचा हो, लेकिन तुलसी के गुण लंबे और घने बाल पाने में आपकी मदद कर सकते हैं। यह डैंड्रफ की समस्या को भी कम करने में भी मदद करता है। ड्राई बालों के लिए भी तुलसी पैक मददगार साबित हो सकता है। बालों की देखभाल करने के लिए अपने रूटीन में आप तुलसी के पत्तों को शामिल करें। 

तुलसी के फायदे क्या हैं? 

तुलसी के पत्तों को बालों के लिए अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह उन्हें चमकदार और स्वस्थ बनाता है। इसके कई फायदे हैं-

डैंड्रफ की समस्या से राहत पहुंचाए

हममें से अधिकतर लोगों को अक्सर डैंड्रफ की समस्या होती है। ऐसे में तुलसी की एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी डैंड्रफ से लड़कर उसे खत्म करने की कोशिश करती है। स्कैल्प में खुजली और जलन भी इससे दूर हो सकती है। 

बालों की चमक लौटाए

तुलसी बालों की चमक बढ़ा सकती है और आपके बालों को लंबा और घना बनाने में भी मदद करती है। इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को स्मूथ बनाते हैं। स्कैल्प इश्यू के लिए तुलसी के पत्ते काफी लाभदायक हो सकते हैं।

बालों की मजबूती बढ़ाए

तुलसी में गुण होते हैं जो बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। यह जड़ों की मजबूती बढ़ाकर हेयर लॉस कम करने में मदद कर सकती है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और हेयर ग्रोथ में हेल्प करता है। 

तुलसी का कैसे करें उपयोग?

आप अलग-अलग सामग्रियों को तुलसी के साथ मिलाकर हेयर पैक बना सकती हैं। आइए ऐसे ही कुछ असरदार रेमेडीज आपको बताएं-

तुलसी और प्याज का रस

सफेद बालों को छुपाने के लिए और बालों की मजबूती बढ़ाने के लिए ये पैक लगाएं। यह स्कैल्प की खुजली को भी कम करेगा और डैंड्रफ की समस्या से राहत पहुंचाएगा। 

सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच तुलसी
  • 1 बड़ा चम्मच प्याज का रस
  • 2-3 बूंद टी ट्री एसेंशियल ऑयल

क्या करें-

  • तुलसी के पत्तों को सुखाकर ब्लेंड करें और एक महीन पाउडर बनाएं। 
  • इसे एक कटोरी में ट्रांसफर करें और उसमें प्याज का रस और टी ट्री ऑयल डालकर मिलाएं। 
  • इस मिश्रण को स्कैल्प से लेकर बालों के एंड तक लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। 
  • इसके बाद गुनगुने पानी और माइल्ड शैंपू से सिर धो लें। 
  • इस पैक को आप हफ्ते में 2 बार लगा सकती हैं। 

तुलसी और अंडा

अंडा बालों की चमक बढ़ाता है और उन्हें गहराई तक पोषण पहुंचाता है। अंडे में मौजूद लेसिथिन नामक एक खास तरह का फैट बालों को मॉइश्चराइज करने में मदद कर सकता है। अंडे और तुलसी का यह हेयर मास्क आपके बालों को मजबूती भी प्रदान करेगा।

सामग्री-

  • 1 अंडे का पीला भाग
  • 1/2 कप तुलसी के पत्ते
  • 3-4 बूंद ऑलिव ऑयल

क्या करें-

  • तुलसी के पत्तों को ब्लेंड करके एक महीन पाउडर बना लें। 
  • इसमें अंडा डालकर अच्छी तरह से फेंट लें और फिर इसमें ऑलिव ऑयल डालकर मिलाएं। 
  • इस मास्क को अपने बालों पर लगाकर 40 मिनट के लिए छोड़ दें। 
  • एक तौलिए को गर्म पानी में भिगोएं और फिर निचोड़कर बालों पर स्टीम दें। 
  • इसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। 

अब आप भी मजबूत, घने और लंबे बालों के लिए ये रेमेडीज आजमाकर देखें। हमें उम्मीद है ये मास्क आपके बालों की देखभाल करने में सफल होंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

I

Back to top button