TS Inter Supplementary Result 2023: इन स्टेप में देखें परिणाम..

तेलंगाना बोर्ड से सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में सम्मिलित स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने वर्ष 2022-23 के दौरान इंटरमीडिएट के फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स के लिए इस साल आयोजित सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा टीएस इंटर सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023 की घोषणा आज यानी बुधवार, 5 जुलाई 2023 को की गई। इसके साथ ही, तेलंगाना इंटर बोर्ड ने दोनों ही कक्षाओं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के परिणाम देखने के लिए लिंक को भी आधकारिक वेबसाइट, tsbie.cgg.gov.in पर एक्टिव कर दिया है। बता दें कि तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने इंटर की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन 12 से 20 जून 2023 को किया था।

TS Inter Supplementary Result 2023: इन स्टेप में देखें परिणाम

तेलंगाना बोर्ड इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा और फिर रिजल्ट सेक्शन में जाना होगा। यहां पर स्टूडेंट्स को अपने परीक्षा का वर्ष (2023), कक्षा (इंयर फर्स्ट या सेकेंड ईयर) और एग्जाम टाइप को सलेक्ट करना होगा। साथ ही, अपने एडमिट कार्ड का नंबर इसी पेज पर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे। स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को डाउनलोड करके सेव कर लेनी चाहिए।

इससे पहले तेलंगाना बोर्ड द्वारा आयोजित इंटर सेकेंड ईयर परीक्षाओं में इस बार 63.49 फीसदी परिणाम रहा था। वर्ष 2022-23 की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित 3.8 लाख स्टूडेंट्स में से 2.56 लाख सफल हुए थे और करीब 1.24 लाख अनुत्तीर्ण घोषित किए गए थे। इनमें से जो स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, उनके नतीजों की घोषणा आज कर दी गई।

Back to top button