CG Pre BA B.Ed/B.Sc. B.Ed. Admit Card: वेबसाइट एवं एसएमएस से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र..

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की ओर से प्री बीए बीएड/ बीएससी बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस एग्जाम में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। सीजी बीएड प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, रायपुर की ऑफिशियल ववेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध हैं जहां से आप मांगी गयी जानकारी दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्री बीए बीएड/ प्री बीएससी बीएड 2023 का आयोजन 9 जुलाई को किया जायेगा।

उम्मीदवार छत्तीसगढ़ बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही भेज दिए गए हैं। अभ्यर्थी मैसेज के साथ भेजे गए URL लिंक पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड मोबइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा।

सीजी व्यापम की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड पहचान पत्र जैसे- पैन कार्ड/ आधार कार्ड/ ई-आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट आदि में से कोई एक परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से लेकर जाएं, बिना पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री से वंचित कर दिया जाएगा।

कब होगी परीक्षा

छत्तीसगढ़ बीए बीएड/बीएससी बीएड एग्जाम का आयोजन 9 जुलाई को किया जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर 1:30 घंटे पहले रिपोर्ट करना अनिवार्य है। परीक्षा का आयोजन अपरान्ह 2 बजे से 4:15 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंब र 0771-2972780 या मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं।

Back to top button