जानें कब शुरू हो सकती है नीट यूजी काउंसलिंग?

 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नीट यूजी 2023 प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित 11 लाख से अधिक उम्मीदवार मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक कोर्सेस में दाखिले लिए काउंसलिंग के आयोजन का इंतजार कर रहे हैं। जिन उम्मीदवारों की रैंक केंद्रीय संस्थानों या राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की ऑल इंडिया कोटे (AIQ) सीटों के लिए आई है, उनके दाखिले के लिए काउंसलिंग का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा किया जाएगा, जबकि राज्यों की सीटों पर सम्बन्धित राज्य की समिति द्वारा किया जाएगा।

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा केंद्रीय और एआइक्यू सीटों के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। हालांकि, विभिन्न मीडिया खबरों की मानें तो एमएससी द्वारा नीट यूजी 2023 काउंसलिंग को लेकर अपडेट जल्द ही जारी कर सकता है। साथ ही, कमेटी द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग 2023 रजिस्ट्रेशन शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट, mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा। ऐसे में एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवार समय-समय पर इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

NEET UG Counselling 2023: नीट यूजी काउंसलिंग के लिए तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स

एमसीसी द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग 2023 की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व दाखिले के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स को पहले से तैयार रखना चाहिए ताकि एडमिशन के समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो। इन डॉक्यूमेंट्स में निम्नलिखित शामिल हैं:-

  • नीट यूजी 2023 एडमिट कार्ड
  • नीट यूजी 2023 स्कोर कार्ड और रैंक लेटर
  • कक्षा 10 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • कक्षा 12 की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • आइडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
  • 8 पासपोर्ट साइज फोटो
  • प्रोविजिनल अलॉटमेंट लेटर
  • जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
Back to top button