गूगल क्रोम में कौन-सा नया फीचर नया लाया गया है?
गूगल क्रोम का इस्तेमाल यूजर्स के लिए पहले से बेहतर बनाया जा रहा है। यूजर्स को उनके पासवर्ड मैनेज करने के लिए कई तरह के नए ऑप्शन पेश किए जा रहे हैं। अगर आप भीअकाउंट होल्डर हैं और क्रोम के इस्तेमाल के दौरान पासवर्ड याद रखने में परेशानी फेस करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है।
गूगल क्रोम में कौन-सा नया फीचर लाया गया है?
क्रोम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए नया अपडेट यह है कि अब यूजर्स पासवर्ड के साथ नोट्स भी टाइप कर सकते हैं।
गूगल क्रोम पर पासवर्ड मैनेजर के तहत पेश किए जाने वाले इस फीचर के साथ यूजर्स अपने पासवर्ड को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेंगे। इसके साथ ही यूजर को पर्सनलाइज्ड सेटिंग का इस्तेमाल करने की भी सुविधा मिलेगी।
दरअसल गूगल क्रोम के पासवर्ड मैनेजर में नोट्स का फीचर लाया गया है, ताकि यूजर किसी वेबसाइट से जुड़े पासवर्ड के साथ कुछ जरूरी जानकारियों को नोट्स के रूप में सहेज कर रख सकें।
एक इंटरनेट यूजर को इंटरनेट का इस्तेमाल करने के दौरान कई वेबसाइट का इस्तेमाल करना होता है, ऐसे में अलग-अलग वेबसाइट के लिए अकाउंट पासवर्ड के साथ उनसे जुड़ी कुछ की-डिटेल्स नोट्स के रूप में रखी जा सकती हैं।
गूगल क्रोम के पासवर्ड मैनेजर में कैसे एड करें नोट्स
- सबसे पहले गूगल क्रोम का लेटेस्ट वर्जन फोन में डाउनलोड कर इन्स्टॉल करना होगा।
- अब इसे ओपन करना होगा, इस लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करने के लिए क्रोम का गूगल अकाउंट से लिंक होना जरूरी होगा।
- अब गूगल क्रोम में थ्री डॉट्स पर क्लिक करना होगा।
- यहां से Setting ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां Password Manager ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां उस पासवर्ड को सेलेक्ट करना होगा, जिसके लिए नोट्स जोड़ना चाह रहे हैं।
- अपनी आईडेंटिटी वेरिफाई कर एडिट पर टैप करना होगा।
- यहां नोट टेक्स्ट फिल्ड पर टैप कर टाइपिंग कर सकते हैं।